बस्तर-पुलिस ने “विश्वास-विकास-सुरक्षा” त्रिवेणी कार्ययोजना की परिकल्पना पर जारी की वर्ष-2021 की आकर्षक कैलेन्डर

प्रत्येक महीने के लिए स्थानीय गोंडी एवं हल्बी भाषा में विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के संबंध में दी गई जानकारी कैलेण्डर का मुख्य आकर्षण बना

‘‘बस्तर ता माटा’’, ‘‘मनवा पुना बीजापुर’’ ‘‘लोन वर्राटू’’ एवं अन्य सामुदायिक पुलिसिंग का उल्लेख करते हुये बनाया गया है आकर्षक कैलेण्डर

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. के अनुसार इस प्रयास के माध्यम से बस्तर क्षेत्र में शासन, पुलिस एवं सुरक्षाबलों के प्राथमिकता व उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा

जगदलपुर। बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सल समस्या के उन्मूलन के दिशा में शासन द्वारा क्रियान्वयन की जा रही ‘‘विश्वास-विकास-सुरक्षा’’ त्रिवेणी कार्ययोजना के फलस्वरूप वर्ष 2020 को क्षेत्र में तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस एवं सशस्त्र सुरक्षा बल द्वारा बेहतरीन कार्य करते हुये नक्सल गतिविधियों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आगामी दिनों में इस कार्ययोजना को और बेहतर क्रियान्वयन करते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के साथ-साथ विकास कार्य को गति प्रदान करने हेतु अनुकूल वातावरण निर्मित की जायेगी।

बस्तर संभाग अंतर्गत वर्ष 2019-2020 में नक्सल विरोधी अभियान हेतु जिला बस्तर में बोदली, तिरिया, भडरीमहु जिला दन्तेवाड़ा में छिन्दनार, चिकपाल, पोटाली, भोगाम, टेटम, बड़ेकरका, जिला नारायणपुर में खोड़गांव, कड़ेमेटा, जिला बीजापुर में पुसनार, बोदली, धरमावरम, तर्रेम, बेचापाल, जिला कांकेर में सुरेली, कामतेड़ा, कटगांव एवं जिला सुकमा में मिनपा, कमारगुड़ा इस प्रकार कुल 21 नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गये हैं। इन कैम्पों के माध्यम से नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ जनसुविधा के लिए आवागमन हेतु सड़क, पुल-पुलिया निर्माण कार्य को भी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर पुलिस द्वारा शासन की ‘‘विश्वास-विकास-सुरक्षा’’ त्रिवेणी कार्ययोजना की परिकल्पना पर वर्ष 2021 का वार्षिक कैलेन्डर जारी किया गया है। जिसमें पुलिस एवं सुरक्षाबलों द्वारा ‘‘बस्तर ता माटा’’, ‘‘मनवा पुना बीजापुर’’ ‘‘लोन वर्राटू’’ एवं अन्य सामुदायिक पुलिसिंग का उल्लेख करते हुये यह प्रयास किया गया है कि शासन, पुलिस एवं सुरक्षाबलों के प्राथमिकता व उपलब्धियों को क्षेत्रवासियों तक पहुंचाया जाए।

बस्तर पुलिस द्वारा तैयार की गई यह वार्षिक कैलेण्डर संभाग अंतर्गत दूरस्थ अंचलों के ग्राम पंचायतों की युवा-युवतियों, छात्र-छात्राओं, मांझी-चालकियों एवं अन्य क्षेत्रवासियों को वितरित किये जाने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में भी प्रसारित किया जावेगा ताकि शासन/प्रशासन/पुलिस एवं सुरक्षाबलों की कार्ययोजना तथा प्राथमिकताओं से संबंधित जानकारी से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!