बाइक चोरों पर कोतवाली पुलिस का शिकंजा, 06 दुपहिया वाहनों समेत दो आरोपी गिरफ़्तार

जगदलपुर। पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल, KTM, बुलेट, स्कूटी, हीरो मोटरसाइकिल वाहन चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी। जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु टीम गठित कर, अपराध के वारदात एवं संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए संदेही गौरव वर्मा निवासी मेटगुडा एवं अभिजीत सिंह निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर से पूछताछ करने पर अलग-अलग घटनाओं को संजय बाजार, बालाजी वार्ड, नयापारा, आकांक्षा होटल पास एवं नयाबस स्टैण्ड के पास से उक्त मोटर सायकल, KTM, बुलेट, स्कूटी, हीरो मो.सा. वाहन एवं अन्य 01 मोटर सायकल कुल 05 मो.सा. को शहर के अलग-अलग स्थानों से अपनी स्कूटी से घूम-घूम कर चोरी करना स्वीकार किया गया।

मामले में बुलेट, KTM, स्कुटी, मोटर सायकल एवं अपने पास रखे एक अन्य मोटर सायकल जिसके माध्यम से वारदात को अंजाम दिया जाता था, कुल 06 नग दुपहिया वाहन बरामद कर जप्त किये गये हैं। उक्त जप्त वाहनों की अनुमानित कीमत 4,00000/- रू. (चार लाख रू.) है। मामले के आरोपी गौरव वर्मा एवं अभिजीत सिंह को 05 मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

बरामद वाहन

1. अप0क0-182/ 2020 वाहन- CG.17.KK.6709 2. अप0क0-141/ 2020 वाहन- CG 17 KD 4440।

3. अप0क0-06/ 2021 वाहन-OD.10. G.1257 4. अप०क0-297/ 2020 वाहन- CG.07.BN.2559

5. अप0क0-13/ 2021 वाहन- CG.17. kM .5129 थाना बोधघाट । 6. आरोपियों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त स्वयं का स्कूटी एक्सेस 125 वाहन।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालों में निरीक्षक- एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, उनि.- होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल, सउनि. प्रेम पानीग्राही, सुजाता डोरा, प्रआर. चोवादास गेंदले, आर. वेदप्रकाश देशमुख, भुपेन्द्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम, रविन्द्र कुमार ठाकुर, रवि सरदार शामिल हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!