कांग्रेस के एक दिवसीय भारत बंद के आह्वान को बीजापुर के व्यापारियों का मिला पूर्ण समर्थन, ज़िले के व्यापारी एवं आमजन का जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने माना आभार

बीजापुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश में लगातार बढ़ रही महँगाई के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया। इस बंद को बीजापुर के व्यापारीगण व आमजनो के पूर्ण समर्थन के साथ अन्य राजनीतिक दल का भी कांग्रेस के बंद को समर्थन मिला।
विधित हो की देश में पेट्रोल, डीज़ल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है साथ ही डॉलर के मुक़ाबले रुपए का मूल्य भी लगातार गिरता जा रहा है लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार इस पर किसी भी तरह का अंकुश नही लगा रही है। जिसका परिणाम महँगाई आसमान छू रही है आमजन के साथ साथ व्यापारीगण भी परेशान है।

मोदी सरकार ने 2014 के चुनावों में देश की जनता से वायदा किया था की जैसे ही भाजपा की मोदी सरकार बनेगी प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने, पेट्रोल और डीज़ल के दामों को आधा करने, ग़रीबों किसानो के आय को दुगना करने जैसे बड़े बड़े वादे किए गए पर ये पूरे के पूरे वादे सिर्फ़ जुमले ही साबित हुए आज देश में राफ़ेल जैसे बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने में पूरा का पूरा भाजपा लगा है, आज भाजपा इन मुद्दों से बचने का प्रयास कर रही है और जनता को केवल गुमराह करने में लगी है।

आज ज़िले के भोपालपटनम, मद्देड, आवापल्ली, बीजापुर, नैमेड, कुटरू व भैरमगढ़ के व्यापारी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे व्यापारीगण एवं आमजनों के द्वारा कांग्रेस पार्टी के एक दिवसीय भारत बंद को समर्थन देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने आभार व्यक्त किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “कांग्रेस के एक दिवसीय भारत बंद के आह्वान को बीजापुर के व्यापारियों का मिला पूर्ण समर्थन, ज़िले के व्यापारी एवं आमजन का जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने माना आभार

  1. 634882 248817Hiya! awesome blog! I happen to be a day-to-day visitor to your website (somewhat more like addict ) of this internet site. Just wanted to say I appreciate your blogs and am looking forward for more to come! 982998

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!