मोटरसाइकिल में गांजा तस्करी करते दो युवक चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे, 01 लाख रू. से अधिक का गांजा बरामद

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति मोटरसायकिल बजाज पल्सर कमांक-CG.04.CT.7383 में अपने पास सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा रखकर परिवहन कर जगदलपुर होते रायपुर जायेगें। सूचना की तस्दीक हेतु मुखबीर के बताये अनुसार पुलिस की टीम आसना फॉरेस्ट नाका के पास पहुंची। जहाँ ओडिशा की ओर से आने वाली सड़क पर घेराबंदी कर उक्त बताये हुलिये के वाहन मोटर सायकल को आते देखा, जिसके पास रखे प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना पर दोनो व्यक्तियों को रोककर मोटरसायकिल से उतरवाकर पुछताछ किया गया।

जिन्होंने अपना नाम 1. शरद कुमार सोनी पिता स्व० त्रिवेणी प्रसाद सोनी उस 19 साल नि0 कुशालपुर मलसाय तालाब के पास जानकी भवन के सामने रायपुर (छ0ग0) 2. आनंद कुमार पिता महेन्द्र कुमार उम्र 19 साल नि0 ग्राम सैदावाद अमोरा, थाना हंडिया, जिला-इलाहबाद (उ0प्र0) का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे 21.650 किलोग्राम गांजा, कीमत-1,10,000/-रूपये एवं लाल रंग का मो.सा. बजाज पल्सर कमांक-CG04 CT 7383 को जप्त किया गया। आरोपी पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अप. 14/2020 धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!