बासागुड़ा-जगरगुण्डा एरिया कमेटी के 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर।बस्तर रेंज मे चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् बासागुड़ा-जगरगुण्डा एरिया कमेटी के 03 माओवादी 1. आलम बामों पिता स्व.आलम सुकलू उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा (एक्शन टीम डिप्टी कमाण्डर) 2. मोडि़यम सुंदर पिता मोडि़यम पाण्डू उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा (एक्शन टीम सदस्य) 3. मड़कम मोटू पिता सन्नू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा (ग्राम रक्षा दल /सप्लाई टीमका सदस्य) ने आज उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, कमलोचन कश्यप, कमांडेंट 168 बटालियन विकास पाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स आशीष कुंजाम के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।

आलम बामो पिता स्व0 आलम सुकलू उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा (एक्शन टीम डिप्टी कमांडर)

माओवदी संगठन में कार्य का विवरण :-
2003 को माओवादी संगठन में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ । वर्ष 2005 से 2008 तक कोया भूमकाल मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य क्रिया । वर्ष 2008 से 2009 तक जनताना सरकार कमेटी के जनसंपर्क शाखा में कार्य किया । वर्ष 2009 से 2012 तक रक्षा शाखा सदस्य एवं सप्लाई सदस्य के रूप में कार्य किया । वर्ष 2012 में कोरसागुड़ा पंचायत का मिलिशिया कमाण्डर बनाया गया । वर्ष 2014 से एक्शन टीम डिप्टी कमाण्डर के रूप में कार्य कर रहा हॅॅू ।

मोडि़यम सुंदर पिता पाण्डू उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा (ऐक्शन टीम सदस्य)

माओवदी संगठन में कार्य का विवरण :-
वर्ष 2005 में बाल संघम में भर्ती हुआ । वर्ष 2007 में एक्शन टीम में शामिल हुआ। वर्ष 2009 में कोरसागुड़ा जनताना सरकार सदस्य एवं कुटिर शाखा का सदस्य बनाया गया। वर्ष 2010 से 2013 तक में एक्शन टीम का कमाण्डर के रूप में कार्य किया । वर्ष 2013 से वर्तमान तक एक्शन टीम सदस्य के रूप में कार्यरत हूं।

मड़कम मोटू पिता मड़कम सन्नू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा (ग्राम रक्षा दल /सप्लाई टीम का सदस्य)

माओवदी संगठन में कार्य का विवरण :-
वर्ष 2004 में माओवादी संघम सदस्यों के सम्पर्क में आया । वर्ष 2005 से 2006 तक मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य किया । वर्ष 2006 से 2007 तकं मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर के रूप में कार्य किया । वर्ष 2007 में जिला दंतेवाडा के अस्थाई कैम्प बालेरतोंग घटना में गोली लगने से कमजोर होने से सप्लाई टीम का सदस्य बनाया गया । वर्ष 2008 से लगातार में जीआरडी ग्राम रक्षा दल का सदस्य बनाया गया एवं सप्लाई टीम के साथ मिलकर माओवादियों को आंध्रप्रदेश से दवाईया, टेंट सामग्री, लाल कपड़ा, पोस्टर, पेंट आदि सामान पहुंचाता था।
आत्मसमर्पित माओवादी मोटू मड़कम के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट लंबित है।

माओवादी घटना में शामिल :-
1. वर्ष 2006 में बासागुड़ा राहत शिविर में हमला कर सलवा जुड़ुम कार्यकर्ताओं को बासागुड़ा पुल के पास लाकर 04 को जान से मारने की घटना में शामिल
2. वर्ष 2007 में अस्थाई कैम्प बालेरतोंग जिला दंतेवाड़ा अटैक की घटना में शामिल थे ।
3. वर्ष 2012 में बासागुड़ा-सारकेगुड़ा मार्ग में पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल जिसमें 02 जवान शहीद हो गये थे ।
4. अक्टूबर 2012 को पुलिस पार्टी पर कोरसागुड़ा के जंगलों में अटैक की घटना में शामिल थे ।
5. वर्ष 2012 में साप्ताहिक बाजार बासागुड़ा में हमला कर 01 एके47 एवं 01 इंसास, मेनपेक सेट लूट कर ले गये थे।
6. वर्ष 2013 में बासागुड़ा सप्ताहिक बाजार में पत्रकार साई रेडडी की हत्या में शामिल
7. वर्ष 2014 बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार में पुलिस बल पर हमला की घटना में शामिल।
उपरोक्त माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रू 10000-10000 हजार (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!