बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र से नाव हादसे में 4 लोगों के नदी में बहने का मामला सामने आया था। 52 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों को एक शव मिला है। गोताखोर हादसे वाली जगह से 15 कि.मी. दूर शव को ढूंढने मे सफल रहे। अभी भी रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
आपको जानकारी दे दें कि विगत दो दिन पूर्व भैरमगढ़ क्षेत्र की इंद्रावती नदी में नाव पटलने से उसमें सवार 4 लोग नदी में बह गये थे। नाव हादसे में 1 दुधमुहे बच्चे सहित 3 महिलाएं बहीं थीं उफनती इन्द्रावती नदी में, जिनमें से एक का शव घटना स्थल से 15 कि.मी. दूर से बरामद किया है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। जिसकी भैरमगढ़ तहसीलदार विनोद साहू ने जानकारी दी।
830781 780835extremely good put up, i definitely enjoy this web internet site, maintain on it 867334
295738 428103Completely pent subject matter, regards for entropy. 398088
500683 742320Wonderful post man, keep the good function, just shared this with my friendz 883211