बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 09 लाख की दो ईनामी माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 18.01.2021 को जिला बल एवं डीआरजी की टीम पदेड़ा-चेरपाल की ओर निकले थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी ते आनुसार अभियान के दौरान पदेडा से 01 महिला माओवादी को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तार माओवादी कोरसा मासे उर्फ शांति पिता कोरसा आयतु उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया साकिन पदेड़ा पुजारीपारा थाना बीजापुर, माड़ डिविजन में कंपनी नम्बर 01 की सदस्या है। जिस पर 8.00 लाख का इनाम घोषित है। गिरफ्तार महिला थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.12.2020 को सड़क, पुल-पुलिया निर्माण एवं नये कैम्प खोलने के विरोध में रैली में शामिल होकर पुलिस बल के कार्यों में बाधा पहुंचाने एवं भीड़ को भडकाने में शामिल थी। पकड़े गये माओवादी को थाना गंगालूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

वहीं थाना पामेड़ से जिला बल एवं एसटीएफ के संयुक्त बल, एमसीपी टीम द्वारा चेरला मार्ग से DAKMS अध्यक्ष सुनीता कारम पति लच्छा कारम उम्र 20 वर्ष जाति दोरला साकिन धरमावरम सरपंच पारा थाना पामेड़ को पकड़ा गया। जो थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत स्थापित नवीन कैम्प पर दिनांक 18.12.2020 को एच.ई.बम दागने एवं फायरिंग करने की घटना में शामिल थी। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना पामेड़ में विधिवत् कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!