छत्तीसगढ़जगदलपुरसोशल

‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के द्वितीय दिवस पर यातायात पुलिस ने किया सेवा कार्य व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जरुरतमंदों को किया राशन वितरण

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का द्वितीय दिवस सम्पन्न हुआ। जिसके तहत् जिला बस्तर जगदलपुर में पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं पंकज ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में सडक सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शहर में मुहिम चलाया गया। जिसके अन्तर्गत आज प्रातः दन्तेश्वरी मंदिर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का दूसरा दिवस प्रारंभ कर गरीब जनता को चावल एवं सब्जी एवं दाल वितरण कर उनके दुख दर्द क बांटा गया। उसके प्रश्चात् आम जनता को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा रथ रवाना किया, जो शहर के सभी वार्डों में जाकर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पाम्पलेट बांटा गया एवं लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया। जिसमें यातायात शाखा में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया।

वहीं आज नया बस स्टैण्ड में स्टॉल लगाकर इनरव्हील क्लब के महिलाओं के साथ यातायात विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा वाहन चालकों एवं यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने समझाईश देते हुए आटो, बस, पिकअप, आदि वाहनों में पोस्टर चिपका कर यातायात नियामों का पालन करने अपील किया गया। साथ ही नियमों का पालन कर दोपहिया वाहन में चालक द्वारा हेलमेट धारण किये पाये जाने पर यातायात स्टॉफ एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त टीम द्वारा वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। इनरव्हील के सदस्य चन्दन बाला मोदी, पूर्णिमा सरोज, उन्नती मिश्रा, कोमल सेना व शहर के सहयोगी नागरिक मनीष मुलचंदानी ने कार्यकम में अपना विशेष सहयोग किया।

इस दौरान शहर में प्रचार-प्रसार के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक करने ग्राम केशलूर यातायात स्टाफ के द्वारा पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। कोतवाली चौक में लगे स्टॉल में आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए आज कुल 74 लोगों को निःशुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया। इसी तारतम्य में कल 20 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे हेलमेट जागरूता रैली यातायात प्रांगण से निकाली जायेगी एवं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!