‘भारतीय जनता पार्टी’ के रीति-नीति एवं सिद्धांतों से प्रभावित 15 लोगों ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ का लिया प्रण, थामा भाजपा का दामन

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति एवं सिद्धांतों से प्रभावित हो कर जगदलपुर नगर के 15 लोगों ने आज भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष ने सभी नवप्रवेशियों को केशरिया गमछा पहनाकर एवं मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया।

नवप्रवेशियों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश मे चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति तेजी से बढ़ा है। भाजपा के सबका साथ-सबका विकास सूत्र से देश तरक्की की राह पर चल पड़ा है। आप सब भी आज भाजपा परिवार से जुड़ रहे हैं, आप का हार्दिक स्वागत है व अभिनन्दन है।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों मे डाॅ. साजेश्वर राव, दिलीप सुन्दरानी, राजेश राव,
गोल्डी सोलंकी, मन्जू राव, सत्यजीत हलधर, सोनू सुन्दरानी, सुरेश महानन्द, सुजीत ठाकुर, योजना जैन, राकेश साव, मुकेश सिंह, विजय लक्ष्मी सेना, सुहासिनी सेना एवं रश्मी ठाकुर शामिल हैं।

इस अवसर पर कोंडागांव महिला मोर्चा की वर्षा यादव, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष पाल, महामंत्री आर्येन्द्र सिंह आर्य, सुधीर शर्मा सहित संजय पटेल, माहेश्वरी ठाकुर, शान्ति ठाकुर, फुलेश्वरी करई एवं मुकेश सोलंकी भी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “‘भारतीय जनता पार्टी’ के रीति-नीति एवं सिद्धांतों से प्रभावित 15 लोगों ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ का लिया प्रण, थामा भाजपा का दामन

  1. 18903 487633Good post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content material from other writers and practice a little something from their store. Id prefer to use some with the content material on my weblog whether you dont mind. Natually Ill give you a link on your internet weblog. Thanks for sharing. 697310

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!