क्राइमछत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

माओवादियों ने धारदार हथियार से किया ठेकेदार पर हमला, प्राथमिक उपचार के दौरान हुई मौत

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। एक बड़ी खबर आ रही है कि जिले में माओवादियों ने एक पेटी ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। जिसके बाद ठेकेदार बुरी तरह से जख्मी हो गया, जहां उसकी हालत बहुत ही नाजुुक बनी हुई थी। घायल ठेकेदार को चेरपाल में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर ज़िला चिकित्सालय रेफर भी किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही ठेकेदार की मौत होने की पुष्टी ‘अभय प्रताप सिंह’, सिविल सर्जन, जिला-अस्पताल बीजापुर ने की।

ठेकेदार – धर्मेंद्र गर्ग

मृत ठेकेदार का नाम ‘धर्मेंद्र गर्ग’ बताया जा रहा है। पूरा मामला गंगालूर थानाक्षेत्र के कोटेर गांव का है, जहां ठेकेदार पुल निर्माण कार्य को देखने गया हुआ था। पुलिस अधीक्षक ‘कमलोचन कश्यप’ ने घटना की जानकारी दी।

देखें वीडियो…

Back to top button
error: Content is protected !!