पूर्व सुरक्षा गार्ड ही निकला बिनाका मॉल में चोरी का मास्टरमाइंड, सुरक्षा संबंधी वाट्सएप ग्रुप के आधार पर लगभग 03 लाख रूपये पार करने वाले 03 आरोपियों को 03 दिनों में कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया सलाख़ों के पीछे

जगदलपुर। 24 एवं 25 जनवरी के दरम्यानी रात बिनाका मॉल में हुए चोरी को सुलझाने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि उक्त रात्रि बिनाका मॉल स्थित रिलायंस ट्रेड्स नामक कार्यालय के कैश काउण्टर से 2,98,811 रुपये चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिस पर चोरी का अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अपराध का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

इस दौरान मामले के संदेही नंदकिशोर बघेल, राजेश कश्यप एवं प्रभुनाथ कश्यप से संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिस पर तीनों के द्वारा 24, 25 जनवरी की दरम्यानी रात उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। बता दें कि संदेही नंदकिशोर बघेल बिनाका मॉल में सुरक्षा हेतु नियुक्त जय बालाजी सिक्योरिटी सर्विस का गार्ड था, जो पिछले एक साल से नौकरी छोड़ चुका था किंतु बिनाका मॉल के सुरक्षा में लगे प्लेसमेंट एजेंसी के वाट्सएप ग्रुप में जुड़ा था। जिससे मॉल की गतिविधियों की जानकारी उसे मिलती रहती थी। जिसके जरिए उक्त आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने साथी राजेश कश्यप और प्रभुनाथ कश्यप को बिनाका माल के पास बुलाया और खुद नंदकिशोर बघेल मॉल के एमरजेंसी एग्ज़िट से अंदर जाकर रिलायंस ट्रेड्स के कार्यालय के लॉकर की चाबी के माध्यम से लॉकर खोलकर उक्त नगद राशि की चोरी कर, अन्य आरोपी राजेश कश्यप व प्रभनाथ कश्यप के साथ मौके से फरार होकर बीजापुर की ओर भाग निकले। गिरफ़्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 2,71,900/- रूपये बरामद किया गया। साथ ही मामले को सुलझाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा 10,000/- रूपये ईनाम भी दिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!