राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 15वें दिन परिवहन विभाग की टीम ने बनाये 38 लोगों के लर्निंग लायसेंस, 500 लोगों का पंजीयन, 35 लोगों को सौंपा निशुल्क हेल्पकार्ड

जगदलपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज 15वां दिवस सम्पन्न हुआ। जिसके तहत् बस्तर जिले के जगदलपुर में पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं पंकज ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रतिदिन की भांति शहर के दन्तेश्वरी मंदिर के सामने स्टॉल लगाकर आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। आज परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 38 लोगों का लर्निंग लायसेंस बनाया गया। साथ ही लायसेंस हेतु 30 लोगों का फार्म भरा गया एवं 500 लोगों का लायसेंस बनाने के लिए पंजीयन किया गया है। लर्निंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त आज कुल 35 लोगों को निःशुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!