सर्द आधी रात कलेक्टर पहुंचे ग्रंथालय, शहर में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायज़ा

जिला ग्रंथालय, टाउन क्लब और दलपत सागर में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में दिए जरुरी निर्देश

जगदलपुर। सर्द आधी रात में कलेक्टर रजत बंसल को अपने बीच पाकर ग्रंथालय के सदस्य आश्चर्यचकित हो गए। दरअसल कलेक्टर श्री बसंल शुक्रवार की आधी रात लगभग 12 बजे शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने निकले थे। उन्होंने लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय, टाउन क्लब परिसर और दलपत सागर का दौरा कर निर्माणाधीन कार्य एवं व्यवस्था का जायजा लिया। सर्वप्रथम ग्रंथालय पहुंच कर उपस्थित सुरक्षा गार्ड, भृत्य, प्रभारी शिक्षक एवं छात्रों से लाइब्रेरी में रात्रिकालीन व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रंथालय का लाभ उठा रहे हितग्राहियों से यहां मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने परिसर में स्थापित दुकान एवं रेस्टोरेंट को अतिशीघ्र प्रारंभ करने हेतु नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया। साथ ही आस-पास अव्यवस्थित दुकानों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। परिसर में डिजिटल शिक्षा हेतु स्थापित स्टूडियो को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक को दिए। उन्होंने परिसर को अधिक आकर्षक बनाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया।

कलेक्टर ने टाउन क्लब पहुंचकर परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण के दौरान ऐतिहासिक भवनों को सरंक्षित कर हेरिटेज सेन्टर के रुप में विकसित करने के लिए जल्दी ही योजनाबद्ध ढंग से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश नगर निगम के आयुक्त को दिए। सिरहासार चौक में रखे रथ को व्यवस्थित कर पर्यटकों के लिये प्रदर्शन के संबंध में भी निर्देशित किया। दलपत सागर पहुंचकर आस-पास सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने के लिये आर्किटेक्ट से प्लान तैयार कर सभी कार्य समय पर प्रारंभ करने आवश्यक निर्देश दिये। दलपत सागर को आकर्षक बनाने दलपत देव की मूर्ति स्थापना, चौपाटी, सड़क, घाट सरंक्षण, बोटिंग यार्ड, पार्किंग, सेल्फी जोन, लाईट आदि कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री अशोक पांडे सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!