कोतवाली पुलिस को मिली एक और सफलता, शादी के नाम पर पैसों की लेनदेन कर शारीरिक शोषण करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

जगदलपुर। शहर के कोतवाली थाने में मेटगुडा निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिनांक 01.09.2019 को शैफाली, ममता अग्रवाल, केशव सिंह रघुवंशी ने मिलकर पीड़िता की शादी करवायेंगे, ऐसा कहकर घर से बिना बताये रायपुर के ममता अग्रवाल के घर पर रख, साथ ही केशव सिंह रघुवंशी से पहचान करवाई व तुमसे शादी करेगा ऐसा कहकर, ‘उसे सौंप दिया गया था। इस दौरान केशव सिंह रघुवंशी ने पीड़िता का शारीरिक शोषण किया और उसे 02 लाख रूपये में खरीदकर लाया हूँ कहने लगा था, पीड़िता के गर्भवती होने के पश्चात बालक को जन्म देने के बाद आरोपी उसे वापस रायपुर लाया और उसके दो माह के बच्चे को बिना बताये कहीं लेकर चला गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अप.क्र. 22/2021 धारा 376, 493, 370, 109, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोतवाली निरीक्षक ‘एमन साहू’ के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की तलाश हेतु टीम मध्यप्रदेश रवाना किया गया। आरोपी केशवसिंह रघुवंशी पिता स्व0 खुन्नूलाल रघुवंशी निवासी सिल्वाह थाना बरेली, जिला रायसेन, मध्यप्रदेश एवं शैफाली चक्रवर्ती पति बाबुलाल चक्रवर्ती निवासी तिरंगा चौक जगदलपुर को तलाश कर, पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। जिन्हें विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी ममता अग्रवाल व शिव जो वर्तमान में अन्य मामले में केन्द्रीय जेल जगदलपुर निरूद्ध है, जिस पर शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्यवाही होगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!