छत्तीसगढ़जगदलपुरसोशल

स्कूटी के रूप में खोयी हुई उम्मीद को कोतवाली पुलिस ने लौटाया, वाहन मालिक ने जताया आभार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। पुलिस कोतवाली में प्रार्थी ‘मकसूद अली’ नयामुंडा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज किया था कि 07 फरवरी को सुबह, प्रार्थी के दुकान मोतीतालाब पारा से एक्टीवा क्रमांक-CG17 KU 8467 चोरी हो गयी है। सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर उक्त एक्टीवा वाहन की तलाश की जा रही थी।

इस दौरान कोतवाली निरीक्षक “एमन साहू” के नेतृत्व में संजय मार्केट प्रभारी सउनि प्रेम पानीग्राही व आरक्षक भुपेन्द्र नेताम द्वारा शहर में प्रेट्रोलिंग के दौरान एक एक्टीवा वाहन क्रमांक क्रमांक-CG17 KU 8467 लावारिस हालत में मिली, जिसे थाना लाकर तस्दीक किया गया। जिसके बाद प्रार्थी को बुलवाकर वाहन के कागजात देखने के बाद उक्त स्कूटी को वाहक मालिक को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान वाहन मिलने पर प्रार्थी द्वारा समस्त थाना स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!