शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले उप-अभियंता को कलेक्टर ‘महादेव कावरे’ ने किया निलम्बित

जशपुरनगर। कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा विगत दिवस विकास खण्ड पत्थलगांव के जनपद पंचायत सभा कक्ष में पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में श्री पीटर एक्का, उप अभियंता, जनपद पंचायत पत्थलगांव के द्वारा बिना सूचना दिये ही अनुपस्थित पाये जाने से निर्माण कार्यों की समीक्षा नहीं हो पायी। इस तरह उनके द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग पत्थलगांव नियत किया गया है। निलंबित अवधि में उनकोे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!