क्षेत्रीय समस्याओं के विषय को लेकर राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमण्डल, सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर आयी महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके से आज भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य भेंट की एवं बस्तर क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के निदान व अंचल के विकास के लिए चर्चा की। साथ ही समस्याओं के तत्वरित निराकरण के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। जिला पंचायत के पदाधिकारियों व भाजपा पार्षद दल ने भी राज्यपाल को ज्ञापन देकर सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, डाॅ0 सुभाऊ कश्यप, सुश्री लता उसेण्डी, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपसिंह मण्डावी, श्रीनिवास राव मद्दी, बैदुराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, विद्याशरण तिवारी, वेदवती कश्यप आदि शामिल थे। भाजपा द्वारा राज्यपाल को सौंपे गये 03 ज्ञापनों में पंचायत प्रतिनिधियों ने शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किये जाने का विषय रखा है। भाजपा पार्षद दल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन रोके जाने, केन्द्र की अमृत मिशन योजना बीते 4 साल में भी पूर्ण न होने व दलपत सागर सफाई के लिए 75 लाख की खरीदी गयी मशीन की जांच में हो रहे विलंब का विषय रखा है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने राज्यपाल को भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पंजीबद्ध किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

भाजपा प्रतिनिधि मण्डल से बस्तर के सतत् विकास व जनहित की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्यपाल ने लम्बी चर्चा की। आज राज्यपाल से भेंट करने गये प्रतिनिधि मण्डल में योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, रजनीश पानीग्राही, दीप्ति पाण्डे, राजाराम तोड़ेम, मनीराम कश्यप, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, निर्देश दिवान, आलोक अवस्थी, अतुल सिम्हा, गणेश काले, रोशन झा, राजपाल कसेर आदि मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!