जगदलपुर। संभाग मुख्यालय स्थित शहर के सबसे बड़े सब्जी मार्केट में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर लोगों के समान पार करने वाले दो शातिर उठाईगिरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर के बड़े थोक दुकानों और संजय मार्केट में कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाकर ऑटो, गाड़ियों में लदे समान को चुरा कर ले जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर इन जगहों पर नजर रखनी शुरू की जिसके चलते ये सफलता हाथ लगी।

कोतवाली टीआई ‘एमन साहू’ ने बताया कि रवि बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि संजय मार्केट में दो लोगो ने उनका अमुल स्प्रे का कार्टुन व एक टीना महाकोश रिफाइण्ड तेल गाड़ी से चुरा कर कोई ले गए। प्रार्थी ने चोरों को पहचाना तो नही पर उनकी दुपहिया का नम्बर पुलिस टीम को बताया पुलिस टीम ने मामले की जांच के दौरान शहर के संदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ कर जानकारी ली और इनसे मिली जानकारी के आधार पर संजु झाली पिता खगपति उम्र 29 साल निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक जगदलपुर और सुशांत मसीह पिता स्वo प्रभात कुमार मसीह उम्र 30 साल निवासी नयामुण्डा दास किराना गली से पूछताछ की, इन दोनो ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से अमुल स्प्रे का कार्टुन व एक टीना महाकोष रिफाइण्ड तेल बरामद किया गया व घटना में उपयुक्त यामहा फसीनो स्कुटी क्रमांक-CG17.KK.3869 को जप्त किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!