बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बासागुड़ा से जिला बल, कोबरा 204, केरिपु एवं एसटीएफ का संयुक्त बल राजपेंटा, कोरसागुड़ा, लिंगागिरी की ओर गश्त पर निकले थे। अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 04 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 1. सेमला आयतू पिता मंगू जाति मुरिया उम्र 27 वर्ष (DAKMS सदस्य), 2. सेमला सोनू पिता बुधराम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया, (मिलिशिया सदस्य), 3. पूनेम दशरू पिता पाण्डु उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया, (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर), 4. सेमला चिलकू मंगू जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया, (मिलिशिया सदस्य) सभी निवासी कोरसागुड़ा थाना बासागुडा जिला बीजापुर है। बता दें कि थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.12.2020 को बासागुड़ा-तर्रेम मार्ग पर राजपेंटा पुलिया के पास निजी सुमो वाहन को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल थे। पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया।