शराब खपाने की तलाश में निकला कोचिया चढ़ा बोधघाट पुलिस के हत्थे, 10 पेटी शराब जप्त

जगदलपुर। मध्यप्रदेश के शराब माफियाओ के मंसूबों को बोधघाट पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक कोचियों को पकड़ा है। पुलिस टीम द्वारा जो अवैध शराब जब्त की गई है। जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक की आंकी गई है।

बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एमपी का शराब तस्कर बोधघाट इलाके के करकापाल में शराब खपाने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम तैयार की गई। इस दौरान करकापाल रेल्वे फाटक के पास एक सफेद रंग की कार मारूती सुजुकी इस्टीलो को चैक किया गया। चैकिंग के दौरान 10 पेटी करीब 500 नग अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम कमलेश नायक उर्फ सानू बताया। आरोपी कोंडागांव का रहने वाला है, जिस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!