जगदलपुर शहर के शहीद पार्क में बनेगा ‘ओपन जिम’, विधायक निधि से 10 लाख की राशि स्वीकृत

जगदलपुर। शहरवासियों द्वारा लंबे समय से शहीद पार्क में एक ओपन जिम की मांग की जा रही थी, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त हो सकें। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहरवासियों की इस मांग को देखते हुए 10 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की है।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन लोगों की शारीरिक और मानसिक रूप सशक्त बनाने के लिए व खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा खेल सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इसी तारतम्य में एक कदम आगे बढ़ाते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अब शहर के शहीद पार्क में दस लाख की लागत से ओपन जिम की स्वीकृति विधायक निधि से प्रदान की है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!