किरन्दुल। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दंतेवाड़ा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर का सोमवार को लौह नगरी किरंदुल में प्रथम आगमन हुआ। जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व मिठाई बांटकर कर जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान गजराज कैम्प में आयोजित बैठक में कुणाल ठाकुर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता युवाओं को जोड़ना है और हम प्रदेश की भूपेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे और आने वाले समय में जिले में कमल खिलाना हमारी जिम्मेदारी है। अबकी बार जिले कि विधानसभा सीट युवाओं के दम पर भाजपा जीतेगी।

जिलाध्यक्ष भाजयुमों के प्रवास के दौरान 05 युवाओं ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए, प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सिंगासन गुप्ता, जिला मंत्री भावना सक्सेना, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख नजमुल, संजीव दास, विक्की नाहक, राजा शर्मा, राजेश, राम, रनवीर सिंह, संदीप जयसवाल, श्रीमती ज्योत्सना, सेख मुरसीद, उद्देश्य, समीर, तुषार, अश्विनी, सुजित, पुष्पेंद्र सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!