बस्तर पुलिस ने पेश की मिसाल, सब इंस्पेक्टर ने अपने खर्च पर आरोपी की पत्नी व बच्चे को भेजवाया गृहग्राम, मामला दो दिन पहले संजय मार्केट में हुए लूटपाट का..

जगदलपुर। संजय मार्केट में दो दिन पहले लूटपाट मामले में गिरफ्तार आरोपी की पत्नी व उसके साल भर के बच्चे को अकेला देखकर बस्तर पुलिस ने फिर एक बार मानवता का परिचय दिया। जहां बस्तर पुलिस ने सही सलामत महिला को उसके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बस्तर पुलिस ने बताया कि नागपुर निवासी ‘शुभम रामटेके’ जो प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला को लेकर जगदलपुर आ गया था। जहां सालभर के बाद महिला ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। सालभर तक सब ठीक था लेकिन लॉकडाउन के कारण काम छूट गया। जिसके बाद खाने-पीने के लिए तरसना पड़ रहा था, ऐसे में आरोपी ने संजय मार्केट में खरीददारी करने आई महिला का बैग छीनकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस को सही समय पर मिली जानकारी के चलते आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया। आरोपी के जेल जाते ही आरोपी की पत्नी बेसहारा हो गई, घर के आसपास रहने वाले असामाजिक तत्वों को देखने के बाद कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पीयूष बघेल ने अपने खर्च पर महिला को नागपुर उसके गृहग्राम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है। एक ओर जहां पुलिस ने आरोपी को जेल पहुँचाकर अपने कर्तव्य का पालन किया, वहीं आरोपी की पत्नी व बच्चे को सही सलामत घर पहुंचाने की जानकारी से शहरवासियों के बीच एक बार फिर बस्तर पुलिस का मानवीय चेहरा उजागर हुआ है।

पढ़े उक्त खबर…
राह चलती महिला से सोने के जेवर व नगदी की लूट, कोतवाली पुलिस ने 02 घंटे में आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!