जगदलपुर। अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। कोतवाली क्षेत्र के लालबाग आमागुडा में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध अंग्रेजी शराब रखने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सउनि0 नीलाम्बर नाग व टीम के द्वारा उक्त स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। गिरफ़्तार व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम सम्बल सिंह पिता रामेश्वर सिंह निवासी लालबाग आमागुडा जगदलपुर का होना बताया गया। जिसके कब्जे से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब AC NEAT WHISKY 07 नग एवं सुपर 555 व्हिस्की 06 नग बरामद किया गया। आरोपी पर 34(1) आबाकरी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

वहीं शहर के रमैया वार्ड में एक व्यक्ति विनोद सर्विसिंग दुकान के पास अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहा था। सूचना पर थाना कोतवाली की टीम द्वारा उक्त स्थान में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ करने पर अपना नाम सुरज ठाकुर पिता जिलाजीत सिंह, निवासी हिकमीपारा जगदलपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब गोल्डन गोवा 05 नग, इम्पेरियल ब्लू 04 नग, डबल जी फाईन प्रिमियम व्हिस्की बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी पर आबाकरी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!