सावधान..घर से निकल रहे हैं तो मास्क पहनना न भूलें, जिला-प्रशासन द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्यवाही के लिए बनी 06 टीमें, जागरूक रहें-जागरूक करें

जगदलपुर। अगर आप बिना मास्क घर से निकल रहे हैं तो सावधान हो जाइए। दुबारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला-प्रशासन द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्यवाही करने हेतु 06 टीम बनाये गये हैं। जिसमें अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस बल की संयुक्त ड्यूटी लगाई गई है, जिसे नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार व कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के द्वारा दिशा-निर्देश देकर ड्यूटी हेतु रवाना किया गया।

“सीजीटाइम्स के पाठकों से हमारी अपील ‘जागरूक रहें-जागरूक करें’। खुद मास्क पहनें, औरों को भी प्रेरित करें।”

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!