जगदलपुर। यातायात पुलिस ने आज यातायात नियमोें का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं टीम द्वारा 01 मार्च 2021 से 03 मार्च 2021 तक विशेष अभियान चलाकर जगदलपुर शहर अन्तर्गत बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट एवं बिना लायसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों पर सख़्ती से कार्यवाही कर कुल 120 प्रकरण पर 39000 रूपये बतौर शुल्क वसूल किये गये।
यातायात प्रभारी ने बताया कि ओवर स्पीड 13, सिग्नल जम्प 09, मोबाइल से बात करते 07 वाहन चालकों का लायसेंस जप्त कर कुल 29 प्रकरण कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग को भेजे गये हैं। चालानी कार्यवाही के साथ-साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईश भी दी जा रही है। श्री देवांगन ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालनकर वाहन चलायें, जिससे जिले में हो रहे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास वाहनों से उत्पात मचा रहे या स्टंटबाजी कर रहे शरारती तत्वों का वाहन नंबर यातायात थाने में दर्ज कराएं, जिससे उत्पाती लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।