क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुर

प्रतिबंधित नशीली दवाई का विक्रय करते कोतवाली पुलिस ने युवक को किया गिरफ़्तार, 40 नग सीरप जप्त

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं का विक्रय करते एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आसना से बकावंड जाने वाली सड़क में यात्री प्रतिक्षालय में एक व्यक्ति जो प्रतिबंधित नशीली सीरप बेच रहा है। जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली ‘एमन साहू’ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ‘पीयुष बघेल’ व टीम द्वारा पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुंची। जहां पर एक संदेही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे उक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ किया गया। जिसने अपना नाम पवन त्रिपाठी उम्र 27 वर्ष निवासी समुंद चौक विजय वार्ड कमांक-02 जगदलपुर का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से REXMAS Codeine Phosphate and Chlorpheniramine Maleate Syrup 100ML 40 नग सीरप प्रत्येक 120 रूपये, कुल कीमत 4800 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी पर कोतवाली में अप.क्र. 85/ 2021 धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!