पीएमटी बालक छात्रावास के अधीक्षक द्वारा छात्रों से दुर्व्यवहार के विरोध में सांसद दीपक बैज से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपकर की हटाने की मांग

जगदलपुर। पोस्ट मैट्रिक अ.ज.जा. बालक छात्रावास धरमपुरा के अधीक्षक द्वारा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने से आहत छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मामले को लेकर सांसद दीपक बैज से मिला। छात्रावास के वरिष्ठ छात्र सोनू कश्यप ने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र अपने प्रैक्टिकल के लिए छात्रावास आए हुए थे। इस दौरान अधीक्षक द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक का ऐसा दुर्व्यवहार काफी लम्बे समय से जारी है। जिससें सारे छात्र आहत हैं। किसी पालक तुल्य छात्रावास अधीक्षक का व्यवहार इस प्रकार का होना निंदनीय है।

अधीक्षक के दुर्व्यवहार से प्रभावित छात्र विरोध में एक जुट होकर अधीक्षक को तत्काल हटाने के मांग को लेकर बस्तर सांसद दीपक बैज से मिले एवं ज्ञापन सौंपकर छात्रों की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सांसद बैज ने तत्काल एक्शन लेते हुए अधीक्षक को हटाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में सोनू कश्यप, राकेश मरकाम, विक्रम राना, माखन मरकाम, रविन्द्र नाथ, पदलाम पुजारी, तीजू राम, कंवल उईके सहित अन्य छात्र मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!