बीजापुर पुलिस को मिली सफलता, ‘दंतेवाड़ा जेल-ब्रेक काण्ड’ में शामिल 05 स्थाई वारंटी समेत, अन्य 4 स्थायी वारंटी गिरफ्तार, नक्सल घटनाओं में थे संलिप्त

बीजापुर। स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी में किये जा रहे प्रयास के तहत् थाना बासागुडा से जिला बल एवं केरिपु बल 168वी वाहिनी की टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दंतेवाड़ा जेल ब्रेक काण्ड के फरार 05 आरोपी स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।
1. मोडियम शंकर पिता रामा उम्र 30 वर्ष साकिन तिम्मापुर
2. सेमला शंकर पिता हुंगा उर्म 34 वर्ष साकिन तिम्मापुर
3. एरोला लक्ष्मैया पिता समैया उम्र 42 वर्ष साकिन तिम्मापुर
4. कुंजाम सुक्कू उर्फ कुंजाम सुकलू पिता पेंटा उम्र 38 वर्ष साकिन तिम्मापुर
5. सोमा आवला उर्फ अवलम सोमा पिता भीमा उम्र 50 वर्ष साकिन तिम्मापुर
04 स्थाई वांरटी गिरफ्तार, थाना बेदरे की कार्यवाही
वहीं बीजापुर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् नक्सली आरोपियों एव वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये थाना बेदरे से थाना प्रभारी निरीक्षक अमोल खल्खों, उनि विरेन्द्र वर्मा, उनि नरेश बंजारे के व जिला बल की टीम ग्राम वायनार, केरपे की ओर एरिया डॉमिनेशन पर रवाना हुई थी।
मुखबीर की सूचना पर केरपे जंगल से नक्सली घटनाओ में शामिल फरार स्थाई वारंटियों को में पकड़ा गया।
1. वाले पूंगेटी उर्फ वाले पल्लो पिता महरू पूंगेटी उम्र 52 वर्ष साकिन गोंडनुगुर थाना बेदरे – 06 स्थाई वांरट
2. रैनों पल्लो पिता दोये पल्लो उम्र 55 वर्ष साकिन गोंडनुगुर थाना बेदरे – 03 स्थाई वारंट
3. राजू माड़वी उर्फ राजू गोटा पिता नवलू गोटा उम्र 35 वर्ष साकिन गोंडनुगुर थाना बेदरे – 01 स्थाई वारंट
4. इरपा गोटा पिता काना उम्र 32 वर्ष साकिन गोंडनुगुर थाना बेदरे – 01 स्थाई वारंट
पकड़े गये वारंटियों में वारंटी इरपा गोटा दिनांक 05.05.2011 को बेदरे राहत शिविर में आधी रात को घर से बुलाकर हत्या करने की घटना में शामिल रहा है। उपरोक्त वारंटियों की लम्बे समय से पुलिस को तलाश थी आगामी लोकसभा, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सली वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जारी अभियान के तहत् मुखबीर की सूचना पर थाना बेदरे के द्वारा उपरोक्त को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।
गिरफ्तार आरोपियों को थाना बासागुड़ा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय पेश किया गया।