बिनाका मॉल में चोरी व बाघ की खाल तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम पुरस्कृत, समीक्षा बैठक में आमजन से बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर अपराध कम करने पर दिया गया ज़ोर

जगदलपुर। पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेन्टर स्थित मावा-आलसना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के द्वारा वार्ड पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी। इस दौरान समीक्षा बैठक में वार्ड अधिकारियों की निगरानी एवं गुण्डे प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निगरानी रखकर कार्यवाही करने पर बल दिया गया। इसके अलावा शहर में शराब सेवन, नशाखोरी एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही एवं शहर के लोगों से समन्वय स्थापित कर पारदर्शिता पूर्ण कार्यवाही हेतु पुलिस बल को अवगत कराया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं के समाधान करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु निर्देश भी दिये गये। साथ ही बैठक में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले वार्ड पुलिस अधिकारियों को नगद राशि से पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें निम्न शामिल है, देखें सूची….

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!