बस्तर के बेरोजगारों से एनएमडीसी में जॉब दिलाने के नाम पर 42 लाख रू. की ठगी करने वाले गिरोह की महिला सदस्य गिरफ़्तार

जगदलपुर। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एन.एम.डी.सी.) में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने ठग गिरोह की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 से 2020 तक बस्तर के कई बेरोजगारों को इन आरोपियों ने अपना शिकार बनाकर ठग लिया था। भानपुरी में रहने वाली यास्मीन अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नवीन चौधरी, चंद्रा किरण ओगर, संजय डोनाल्ड दयाल व नरेन्द्र चौधरी के द्वारा उससे व उसकी भांजी से करीब 09 लाख रुपये की ठगी की है तब जाँच के दौरान इस मामले का भंडाफोड़ हुआ था।

कोतवाली टीआई एमन साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यास्मीन अंसारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एन.एम.डी.सी. में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके व उसकी भांजी साथ 9 लाख रुपये की ठगी हुई है। इस मामले की जाँच के दौरान पाया गया कि वर्ष 2017 से 2020 तक बस्तर के कई बेरोजगारों को आरोपी चन्द्र किरण ओगर, संजय डोनाल्ड दयाल व नरेन्द्र चौधरी के द्वारा एन.एम.डी.सी. में अलग-अलग पदों की फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर करीब 12 लोगों से 42,50,000/- रूपये की ठगी कर धोखाधडी की है। इस मामले में फरार चल रही महिला आरोपी चन्द्र किरण ओगर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बेरोजगार युवकों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!