चंद्रक्का माता मेले में शरीक़ हुए विधायक विक्रम मंडावी, माता का आशीर्वाद लेकर की क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना

बीजापुर। विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने मंगलवार को बोरजे में आयोजित चंद्रक्का माता मेले में शरीक होकर माता जी का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कमाना की, बोरजे में आयोजित होने वाला यह मेला पिछले कोई वर्षों से होता आ रहा है। यालम रामू ने बताया कि यह मेला जनवरी और फ़रवरी के मध्य होता है, इस मेले में अन्य गाँवों के देवी देवता आते है मेले में अच्छी फसल होने और घर परिवारों में सुख समृद्धि की कामना माता चंद्र्क्का से करते है। इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सह सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण नीना रावतिया उद्दे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद सदस्य राजेश्वरी यालम, ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश यालम, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे, महामंत्री जितेंद्र हेमला, ग्राम पंचायत बोरजे की सरपंच दुर्गा यालम, दिनेश जुमार, बुच्छा राव अंगनपल्ली, आर. संजय, ब्रिज कावरे, पापनपाल सरपंच विजय कुड़ियाम व ग्रामीण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!