बस्तर विश्वविद्यालय द्वारा मांगें अनसुनी किए जाने से नाराज अभाविप ने भैंस को ही दे डाला ज्ञापन, कहा – पहले शिक्षा, फिर परीक्षा

जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बस्तर विश्विद्यालय व राज्य सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया गया,छात्र अधिकार रैली के नाम से आयोजित इस रैली में सम्भाग भर से अभाविप के छात्रनेता व विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल हुए।

ज्ञात हो कि बस्तर विश्वविद्यालय के द्वारा सेंमेस्टर परीक्षाओं के लिये समय सारिणी घोषित किया गया है, लेकिन कोरोना काल होने के कारण कॉलेजो में विद्यार्थियों की उपस्थिति बन्द रही सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई का निर्देश दिया गया है किंतु जमीनी स्थिति यह है कि शिक्षकों की अभाव, नेटवर्क समस्या तथा अन्य समस्याओं के कारण पढ़ाई का प्रतिशत बहुत कम है ऐसे में छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम का परीक्षा लेने न्यायोचित बिल्कुल भी नही है।

भैंस के आगे बजाया ढोल और दिया ज्ञापन

आंदोलन रैली के शक्ल में पीजी कालेज से विश्विद्यालय परिसर तक नारेबाजी करते हुए गया वँहा पर अभाविप के द्वारा सांकेतिक रूप भैंस को आगे करके ढोल नगाड़े बजाया गया क्योंकि विश्विद्यालय प्रसासन द्वारा छात्रों की मांगो को गम्भीरता से कभी नही लिया जाता केवल आश्वासन ही मिलता है जिससे छात्र परेशान हैं हाल में ही सेमेस्टर छात्रों का एडमिशन हुआ है और तत्काल में परीक्षा के आयोजन से विश्विद्यालय प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगता है आखिर क्यों छात्रों के पक्ष को नजरअंदाज किया जा रहा है।
देखें वीडियो…

तीन मांग रहे प्रमुख

1. पाठ्यक्रम में उचित कटौती किया जाए क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण पाठ्यक्रम पूरा नही हो पाया है। एक कमेटी बनाकर किन कक्षाओं में कितना पढ़ाई हुआ है इसका मूल्यांकन किया जाए ।

2. प्राध्यापकों की कमी इन सभी समस्याओं का मूल कारण रहा है और बिना प्राध्यापकों के कभी भी समाधान सम्भव नही है।अतः जल्द से जल्द नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति हो ताकि आने वाले सत्रों में शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से चल सके।

3. कोविड के वजह से वार्षिक समय सारिणी के साथ प्रवेश,परीक्षा,परिणाम घोषित होने में बार-बार परिवर्तन किया गया जिससे देखा जा रहा की बहुत से विद्यार्थियों ने छात्रवृति के लिये अपना आवेदन जानकारी के आभाव में नही कर पाये है अतः स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिये पुनः छात्रवृत्ति पोर्टल खोला जाए।

आंदोलन में ये रहे मौजूद

विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा, जिला संयोजक कमलेश दीवान, अतुल राव, राजेन्द ठाकुर, राजेंद्र कश्यप, रोशन बढाई, सोनू कश्यप, आसमान बघेल, पितेश्वर बघेल, लखेश्वर बैध, अच्युत सामन्त, वरुण साहनी, सोनू विश्वकर्मा, विकाश पांडेय, प्रतिज्ञा बाजपेयी, शिव्यानी जैन, लाली ध्रुव, गजेंद्र बघेल, राहुल झा, शाहनवाज़ समेत अभाविप कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!