जगदलपुर। शहर में तेज गति से वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, गलत दिशा, सिग्नल जम्प एवं शहर के व्यस्त मार्ग पर नियमों के विरुध्द नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर आवागमन बाधित करने वाले व बिना लायसेंस तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती से कार्यवाही कर कुल 49 प्रकरण पर 19,500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। बता दें कि यातायात पुलिस पिछले दो दिनों से हाइवे में ओवर स्पीडिंग पर लगाम लगाने स्पीड रडार गन का प्रयोग कर रही है। इससे अब 500 मीटर दूर से ही वाहन चालक के स्पीड का पता पुलिस को चल जाता है। इस आधार पर पुलिस चालकों पर कार्यवाही कर रही है। स्पीड रडार हाईटेक कैमरे की तरह होता है। जिसके जरिये दूर से रफ्तार के साथ ही वाहनों की वीडियो रेकॉर्डिंग हो जाती है और इसी आधार पर पुलिस कार्यवाही करती है।
यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया की यातायात पुलिस ओवर स्पीडिंग करने वालो के साथ-साथ नियमों का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही कर रही है। आज 49 लोगों का चालान काटा गया। इसमें ओव्हर स्पीड में चलने वाले 10 वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व मोबाइल पे बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही कर लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया है। चालानी कार्यवाही के साथ-साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर समझाईश भी दी जा रही है।