लगातार कार्रवाई से भयभीत गांजा तस्करों ने बदला पैतरा, यात्री बस में राजधानी ले जाने की तैयारी में पहुंचे जेल

जगदलपुर। शहर से रायपुर गांजा ले जाने की तैयारी में खड़े दो तस्करों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। युवक ओडिशा से गांजा खरीदकर रायपुर में खपाने की तैयारी में लगे थे। पकड़े गए दोनों तस्कर जगदलपुर के रहने वाले है। जब्त गांजा की कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा रखकर आसना चौक जगदलपुर से रायपुर जाने के लिये बस का इंतजार कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम फॉरेस्ट नाका के पास आसना पहुंची। जहाॅं दो व्यक्ति, जिनके पास में सफेद रंग का प्लास्टिक की बोरी भी मिली। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम 1. तपन बघेल पिता अंगद बघेल, निवास बजावंड, बुनकरपारा 2. हरिराम ठाकुर पिता गैलू ठाकुर, तारापुर छेदपारा का रहने वाला बताया। पूछताछ के बाद इनकी तलाशी ली, तो बोरी में 50 किलोग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 2,50,000 रूपये आंकी गई है। बहरहाल आरोपियों को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!