क्राइमछत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

विस्फोटक समेत माओवादी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिले के थाना तर्रेम में पंजीबद्ध अपराध की विवेचना कार्यवाही हेतु थाना तर्रेम एवं डीआरजी का संयुक्त बल तर्रेम पटेलपारा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पुछताछ पर अपना नाम हेमला सोना पिता हेमला भीमा, उम्र 25 वर्ष साकिन पेद्दागेलुर मेटापारा का होना बताया। साथ ही दिनांक 16.03.2021 को पुलिस पार्टी के पहुँचने से आईईडी, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर आदि पटेलपारा टेकरी के पास छिपाकर भागने की बात कही।


विदित हो कि दिनांक 16.03.2021 को रोड निर्माण कार्य में लगी सुरक्षा बलों के द्वारा मौके से 04 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया था।


पकड़े गये माओवादी द्वारा मेमोरण्डम कथन के आधार पर पटेलपारा टेकरी के पास पत्थर के नीचे छीपाकर रखे आईईडी, डेटोनेटरस, कार्डेक्स वायर, पटाखे को जप्त किया गया। साथ ही पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तर्रेम मे वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!