बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल माओवादी सहित पांच माओवादी गिरफ्तार, दो शहीद स्मारक ध्वस्त, विस्फोटक बरामद

बीजापुर। थाना कुटरू से अनु.अधि. पुलिस कुटरू व जिला पुलिस बल की संयुक्त बल ग्राम टूंगोली, चिंगेर, ताड़मेर की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम चिंगेर नाला के बीच माओवादी बदरू मिच्चा पिता हुंगा राम मिच्चा, उम्र 30 वर्ष, साकिन गटटापल्ली को पकड़ा गया। पकडा गया माओवादी दिनांक 14.07.2015 को अपहृत चार जवान सहायक आरक्षक जयदेव यादव, कार्तिक राम यादव, रामराम मज्जी व मंगल सोढी की हत्या में शामिल रहा।

वहीं दिनांक 21.03.2021 को मुखबीर की सूचना पर थाना नेलसनार से जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी द्वारा एरिया डोमिनेशन के दौरान 01 महिला माओवादी सहित 04 माओवादियों को आईईडी एवं विस्फोटक सामग्री के साथ एनएच 63 के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये माओवादी 1. मोटूराम अटामी पिता स्व0 बुदरू राम अटामी उम्र 25 वर्ष साकिन पल्लेवाया पटेलपारा, 2. शंकर इस्तामी पिता केशा इस्तामी, उम्र 22 वर्ष ग्राम पुसालाम लोहारपारा, 3. आयतुराम कोवासी पिता कोपा कोवासी उम्र 22 वर्ष साकिन पल्लेवाया मातालुपारा, 4. कु0 तुलसी पोयामी पिता पंडरू पोयाम उम्र 19 वर्ष साकिन पल्लेवाया नेतूरवाया पारा का निवासी होना बताया। उक्त पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना कुटरू एवं नेलसनार में वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तारी उपरांत न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

साथ ही दिनांक 21.3.2021 को थाना मिरतुर, कैम्प बेचापाल एवं छ.स.बल चेरली की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम हुर्रे, चेरली व हुर्रेपाल की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान ग्राम हुर्रेपाल स्कूलपारा एवं चेरली में नक्सलियों द्वारा निर्मित 02 शहीद स्मारक को पुलिस पार्टी द्वारा ध्वस्त किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!