यूनिकली बस्तर फोटोग्राफी प्रतियोगिता 17 मार्च से, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फोटोग्राफर दिखाएंगे बस्तर की प्राकृतिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर, वन्य जीवन और त्यौहारों की खुबसूररती

जगदलपुर। बस्तर अपने प्राकृतिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर, वन्य जीवन और त्यौहारों के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध है। बस्तर की यह खुबसूरती की झलक राज्यस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में झलकेगी। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा यह राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता 17 मार्च से आयोजित की जा रही है, जो 30 मार्च तक चलेगी। पांच अप्रैल को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 10 हजार और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 5 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। अपनी एंट्री गुगल फार्म https://bit.ly/3lteA2d के माध्यम से जमा की जा सकती है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!