जगदलपुर। होली का त्यौहार नजदीक आने के साथ शराब की डिमांड को देखते हुए कोचियों ने अभी से शराब स्टॉक करना शुरू कर दिया है। परपा पुलिस ने उड़ीसा निर्मित शराब की बड़ी खेप जब्त की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कोचिया ने यह शराब अपने घर के पीछे बनाई गोदाम में छिपा कर रखा था। लेकिन पुलिस ने उसके इस प्लॉन पर पानी फेर दिया। पुलिस ने विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड शराब की 15 पेटियां बरामद की हैं। बाजार में इसकी कीमत 52हजार से अधिक आंकी जा रही है।

इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बी.आर. नाग ने बताया कि होली को देखते हुए परपा इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम मारेंगा खासपारा में संतोष सेठिया नामक व्यक्ति उड़ीसा का अंग्रेजी शराब घर में रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी की उस इलाके में खोजबीन शुरू की और उसके घर पर रेड की कार्यवाही की इस दौरान पुलिस टीम को आरोपी के घर मे छिपा कर रखे अंग्रेजी ब्रांड की 15 पेटियां बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी संतोष सेठिया ने बताया कि उसने यह शराब उड़ीसा से लाया था। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!