नक्सल हमले में शहीद जवानों को भाजयुमो-बस्तर ने दी श्रद्धांजलि,  कहा – सरकार नक्सल मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम

जगदलपुर। नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईडी की चपेट में आकर मंगलवार को 05 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहीद जवानों को शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पहुंचे व शहीदों को नमन कर श्रृद्धांजलि दी।

इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि नारायणपुर में हुए नक्सली हमले में हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं। जवानों का बलिदान अमर रहेगा। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। अविनाश ने कहा इस हमले ने प्रदेश सरकार के नक्सलवाद से निपटने के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी है। सरकार नक्सल मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम है।

श्रद्धाजंलि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री किरण देव,पूर्व विधायक संतोष बाफना,पूर्व वन विकास निगम मंडलअध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी,पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याशरण तिवारी,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, रघुवंश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह,आनंद मोहन मिश्रा, बबूल नाग,नगर अध्यक्ष भाजपा सुरेश गुप्ता,मनोहर दत्त तिवारी,आयेंद्र सिंह आर्या,संतोष त्रिपाठी,दिनेश पानीग्राही,सग्राम सिंह राणा,मनीष पारेख,दीपक बाजपेई अतुल सिम्हा,शशिनाथ पाठक रोशन झा,गणेश काले,रूपेश राधेश्याम पन्द्रे,रामकुमारी यादव,भारती श्रीवास्तव,किरण,गीता नाग, रोहीत कश्यप,मनोज पटेल,रवि कश्यप,बलराम बेसरा, अभिषेक तिवारी,अमर झा,प्रीतेश राव,रमन चौहान गणेश नागवंशी,रोहित खत्री,नितेश सींग चौहान,सुप्रीयो मुखर्जी,नरेंद्र सेठिया,रिंकू शर्मा राधा बघेल,रीता राठौर,रैदु नाग,महेंद्र सेठिया,शिरीष मिश्रा, विकास चांडक,आलेख राज तिवारी,प्रतिक राव,विनय राजू,अनिमेष चौहान,मयंक नत्थानी,पृथ्वी सिंह, देवेश चांडक,आदित्य दीक्षित,आदित्य शर्मा,निहाल तिवारी,सुभेन्द्र भदौरिया,सौरभ द्विवेदी,निहाल तिवारी,रूपेश समरथ,सूरत नाथ,ऋषभ राव,सूरज नाग,सचिन झा उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!