आठ लाख के ईनामी माओवादी-सेक्शन डिप्टी कमाण्डर सहित एक महिला माओवादी ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

बीजापुर। उप महानिरीक्षक ऑप्स केरिपु कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के मार्ग दर्शन में जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत 02 माओवादी- 1. डोडी वेल्ला उर्फ सुरेश उर्फ विज्जा पिता डोडी पाण्डू उम्र 35 वर्ष निवासी मेटापारा पेद्दागेलुर थाना तर्रेम जिला बीजापुर (CRC कंपनी नम्बर 03, प्लाटून नम्बर 01 का सेक्शन डिप्टी कमाण्डर) 2. सुदरी मोडियाम पति आयतु उम्र 23 साल निवासी कोड़मेपारा पेददाकोरमा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (केन्द्रीय कमेटी महाराष्ट्र गढ़चिरोली के सीसीएम भुपति उर्फ सोनू के दलम की पार्टी सदस्य) ने अति.पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ.पकंज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स आशीष कुंजाम के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादी मूलतः बीजापुर जिला के थाना गंगालूर एवं तर्रेम क्षेत्र के निवासी हैं किन्तु दोनों ने राज्य के बाहर गढ़चिरोली एवं उड़ीसा क्षेत्र में माओवादी संगठन में कार्य किया है।

डोडी वेल्ला उर्फ सुरेश उर्फ विज्जा पिता डोडी पाण्डू उम्र 35 वर्ष निवासी मेटापारा पेद्दागेलुर थाना तर्रेम जिला बीजापुर (CRC कंपनी नम्बर 03, प्लाटून नम्बर 01 का सेक्शन डिप्टी कमाण्डर) धारित पद पर ईनाम – 08 लाख रूपये (आठ लाख रूपये), धारित हथियार-इंसास

माओवदी संगठन में कार्य का विवरण :

2005 में बासागुड़ा एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के पद पर भर्ती हुआ। 01 माह वर्ष 2005 में कंपनी नम्बर 03 का सदस्य बनाया गया। 2007 में सीआरसी कंपनी में पार्टी सदस्य बनाया गया। वर्ष 2008 में कंपनी नम्बर 03 के प्लाटून नम्बर 01 का सेक्शन डिप्टी कमाण्डर बनाया गया।

माओवादी घटना में शामिल :

1.वर्ष 2008 उड़ीसा में जिला नयागढ़ पुलिस लाईन, पुलिस प्रशिक्षण शाला में हमला कर हथियार एवं कारतुस लूट की घटना में शामिल था।
2.वर्ष 2008 में उड़ीसा, चित्रकोण्डा एरिया के ग्राम बलपागुड़ा नदी क्रास करते समय पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल
3.वर्ष 2009 में उडीसा दामनजोड़ी पत्थर खदान में लगे सुरक्षा बलों से हथियार एवं कारतुस लूट की घटना में शामिल।
4.वर्ष 2009 को ग्राम पालूर उड़ीसा में पुलिस पार्टी के आने जाने के रास्ते मे एम्बुश लगाकर फायरिंग की घटना में शामिल।

सुदरी मोडियाम पति आयतु उम्र 23 साल निवासी कोड़मेपारा पेददाकोरमा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (केन्द्रीय कमेटी महाराष्ट्र गढ़चिरोली के सीसीएम भुपति उर्फ सोनू के दलम की पार्टी सदस्य) धारित हथियार – सिंगल शॉट रायफल

माओवदी संगठन में कार्य का विवरण :

दिसंम्बर 2012 में संगठन में पीएलजीए सदस्य के पद पर भर्ती हुई, जुलाई 2013 में केन्द्रीय कमेटी महाराष्ट्र-गढ़चिरोली के सीसीएम भूपति उर्फ सोनू के पार्टी में मुझे सदस्य का पद दिया गया। तब से संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में माड़ व गढ़चिरौली एरिया में कार्य की।

उपरोक्त माओवादियों द्वारा संगठन में परिवार से मिलने नहीं देने, माआवादियों की विचारधारा, जीवन शैली एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर, भारत के सविधान में विश्वास रखते हुये, छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आयतु कारम द्वारा पुलिस के समक्ष समर्पण किया गया। समर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रू 10000-10000 (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!