जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश मे भी कोरोना अपनी पूरी रफ्तार से पैर पसार रहा है। प्रदेश सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैय्या और नागरिकों की लापरवाही कोरोना के प्रसार में सहायक सिद्ध हो रही है। पूर्व अध्यक्ष भाजपा जगदलपुर राजेन्द्र बाजपेयी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बस्तर जिले में भी कोरोना की दूसरी लहर अपना प्रभाव दिखाने लगी है। अभी तो स्थिति नियंत्रण में है लेकिन नागरिकों की लापरवाही कभी भी कोरोना विस्फोट करवा सकती है। इसलिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी अब महत्वपूर्ण हो गई है। लोग कर रहे हैं लापरवाही इसलिए प्रशासन करे कड़ाई। बड़ी-बड़ी दुकानों से ले कर सब्जी बजार, चाय ठेले, पान ठेले, फास्ट फूड सेंटर, गन्ना रस कार्नर और गुप-चुप ठेले कहीं पर भी कोरोना से सुरक्षा हेतु कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है। वेंडरों के मास्क शो पीस बन कर कान में लटके रहते हैं। ना मुंह ढंका होता है ना ही नाक। इन गैरजिम्मेदार लोगों की लापरवाही का खामियाजा उन लोगों को भी भुगतना पड़ सकता है जो लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। अतः प्रशासन को इस ओर गम्भीरता से ध्यान देते हुए ऐसे लापरवाह लोगों पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। राजेन्द्र बाजपेयी ने विज्ञप्ति के माध्यम से यह अपील भी की है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार पात्र सभी नागरिक टीकाकरण केन्द्र में जा कर कोरोना रक्षक टीका अवश्य लगवाएं।