गुम बालिका को कुछ ही घंटो में परिजनों तक पहुंचाया, कोतवाली पुलिस ने फिर एक बार मानवता का परिचय बताया

जगदलपुर। शहर के कोतवाली थानें में प्रार्थीया मंगलदई यादव पति डमरू यादव, निवासी लालबाग जगदलपुर ने आज मौखिक सूचना दी थी कि उनकी पुत्री कु. दिव्या यादव जो घर से किसी बात पर नाराज होकर बिना बताये विशाखापटनम् एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर कहीं चली गयी है।

विषय की गंभीरता को समझते हुए कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने सूचना पर तत्काल आरपीएफ उपनिरीक्षक जयपुर उडीसा से संपर्क कर जयपुर स्टेशन पर ट्रेन रोकवाकर चेक करने पर उक्त बालिका मिली। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम कु. दिव्या यादव बताया। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर बालिका को लाने के लिये थाना प्रभारी एमन साहू ने उनके परिजनों के साथ थाना स्टाफ आरक्षक रवि सरदार को जयपुर(उडीसा) स्टेशन भेजकर कु. दिव्या यादव को जगदलपुर वापस लाने भेजा गया। जगदलपुर आने पर पुछताछ कर बालिका को विधिवत् परिजनों को सौंप दिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!