कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस शनिवार को खुल सकेंगे शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान

जगदलपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर में कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण पाने प्रशासन निरंतर प्रयासरत् है। शहर की सारी दुकानें इस शनिवार को भी खुल सकेंगी। होली का त्यौहार और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने व्यापारियों को यह छूट दी है। बताया जा रहा है कि त्यौहार की खरीदी के लिए रविवार को भारी भीड़ ना इकट्ठा न हो इसलिए शनिवार को दुकानें खोलने की छूट दी गई है।

नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि शनिवार को दुकानें बंद रहने पर रविवार को बाजारों में भारी भीड़ जुटने की आशंका के चलते व्यापारियों को केवल इस शनिवार को छूट प्रदान की गई है। व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस मैंटेन करने के लिए भी कहा गया है। बता दें जगदलपुर का बाजार आस-पास के इलाकों के लिए मुख्य बाजार है मिठाई, फल, रंग, आदि के लिए आसपास के पूरे इलाके के लोग जगदलपुर शहर पर निर्भर हैं। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निगम ने यह अहम फैसला लिया है, जिससे रविवार की भीड़ को यथासंभव नियंत्रित किया जा सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!