चलने-फिरने में हो रही थी दिक्कत, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी प्रकोष्ठ ने मरीज को दिया बैसाखी का सहारा

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमराराल के सर्जरी वार्ड में भर्ती एक मरीज ‘बलि’ के पैर में घाव हो गए हैं। वह मधुमेह का मरीज है। पैरों में घाव होने की वजह से बलि चल-फिर भी नहीं पा रहा है और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसे वॉशरूम जाने में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में बलि की दिक्कतों को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी प्रकोष्ठ ने बलि को बैसाखी तोहफे के तौर पर दी है।

संघ के अध्यक्ष ‘अशोक बघेल’ ने बताया कि बलि हॉस्पिटल में ही भर्ती है। हम ड्यूटी के दौरान रोज उसकी तकलीफ को देख रहे थे। उसकी तकलीफ को देखते हुए हमने उसे बैसाखी उपलब्ध करवा दी है। आने वाले समय में और भी मरीजों को यदि किसी सामग्री की जरूरत होगी तो वह भी प्रकोष्ठ की ओर से उपलब्ध करवाया जायेगा। इस दौरान संघ के सुनील कश्यप, विष्णु मौर्य, श्रीलाल सेठिया, शंकर बघेल, निर्मला ठाकुर, जंयती साहू, उमाकांत बघेल, अर्जुन कश्यप, भीमा सोढ़ी, मनबोध कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!