कोरोना के बीच निगम की आहूत सामान्य सभा पर सवाल, विपक्ष के सवालों से बच कर राजनीतिक हित सिद्ध करना चाहता है सत्ता पक्ष – आलोक अवस्थी

जगदलपुर। नगर पालिक निगम की आगामी 31 मार्च को आहूत की गयी सामान्य सभा की बैठक पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा है कि घातक कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच व होली के ऐन 02 दिन बाद एवं गुड फ्राईडे के 02 दिन पहले निगम की महत्वपूर्ण सामान्य सभा कैसे आहूत की जा रही है, यह समझ से परे है। स्वास्थ्य सुरक्षाओं को दरकिनार कर लागू धारा 144 के बावजूद त्यौहारों के बीच कांग्रेस शासित नगर निगम कौन सा संदेश शहर की जनता को देना चाहता है। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों के बीच बजट की सामान्य सभा को आहूत करने का निर्णय सत्तापक्ष द्वारा अपना राजनीतिक हित सिद्ध करने के अलावा कुछ भी नहीं है,सत्ता पक्ष सदन में विपक्ष के सवालों व चर्चा से बचना चाहता है। श्री अवस्थी ने मांग की है कि बेहतर होगा कि सामान्य सभा की तारीख आगे बढ़ायी जाए, जिसमें निगम के पेश होने वाले वार्षिक बजट पर सार्थक चर्चा के साथ-साथ शहर की अनगिनत समस्याओं पर भी सदन में सकारात्मक चर्चा हो सके।

मोतीलाल नेहरू वार्ड के भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा कि जिला पंचायत बस्तर की 27 मार्च को आहूत सामान्य सभा कोरोना संक्रमण के चलते आगे बढ़ा दी गयी है। वहीं कांग्रेस शासित नगर पालिक निगम 31 मार्च को एैसी विकट परिस्थितियों के बीच बजट की सामान्य सभा बुलाने में आमदा है। निगम की सामान्य सभा के सदन पटल में निर्वाचित पार्षदों द्वारा कही गयी बातों का संदेश शहर की जनता के बीच स्पष्ट तौर पर जाता है। श्री अवस्थी ने कहा कि अच्छा होगा कि निगम की सालाना बजट को लेकर होने वाली सामान्य सभा की तारीख बढ़ायी जाए व कोरोनो संबधी नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए सामान्य सभा की बैठक खुले स्थान पर हो,जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होगा। बजट की सभा की कार्यवाही कम से कम 2 दिनों तक चले जिसमें पहले दिन शहर की समस्याओं व निर्माणाधीन विकास कार्यों योजनाओं पर चर्चा हो व दूसरे दिन सालाना बजट सहित रखे गये विषयों पर सारगर्भित चर्चा की जाए। पार्षद श्री अवस्थी ने निगम की सामान्य सभा का जीवंत प्रसारण (लाईव टेलीकाॅस्ट) किये जाने की भी मांग करते हुए कहा कि सदन में होने वाली कार्यवाही सीधे शहर की जनता देख सकेगी व निर्वाचित सभी सम्मानीय पार्षदों को भी अपने क्षेत्र की जनता को संदेश देने का अवसर भी प्राप्त होगा। कांग्रेस शासित निगम राजनीति से ऊपर उठकर जनहित व शहर के हितार्थ निर्णय ले।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!