लापरवाही पड़ी मंहगी, मास्क नहीं पहनने वालों पर बड़ी कार्यवाही, 590 लोगों से 62 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल

नारायणपुर। जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर सोमवार 22 मार्च से शनिवार 27 मार्च तक नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के दल द्वारा 590 लोगों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के नेतृत्व में नगर पालिका दल द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थल, दुकानों, होटलों एवं बाजार क्षेत्र में मास्क लगाये बिना घुमते 590 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 62 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल वसूल किया गया। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। कोरोना पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री साहू ने 25 मार्च को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। आदेश में सार्वजनिक स्थलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य किया गया है। उल्लंघन की दशा में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित अर्थदण्ड (वर्तमान में 500 रूपए) अधिरोपित किया जाएगा तथा अर्थदण्ड देने से इंकार करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!