बस्तर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे प्रमुख चौराहों पर, मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही में हुई सख़्ती

जगदलपुर। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए सबसे सरल उपाय के रुप में मास्क के उपयोग को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं मास्क लगाने से परहेेज करने वालों पर भी अब सख्त कार्यवाही शुरु हो चुकी है। गुरुवार को कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने स्वयं शहर में कई स्थानों का गश्त करते हुए मास्क नहीं लगाने वालों पर हो रही कार्यवाही का मुआयना किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरके चतुर्वेदी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।

अधिकारियों के इस दल ने संजय बाजार, चांदनी चैक, शहीद पार्क सहित शहर के अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर मास्क नहीं लगाने वालों पर हो रही कार्यवाही को देखा। उन्होंने स्वयं तथा अपने परिजनों की कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सतर्कता बरतने, मास्क बिना पहने सार्वजनिक स्थानों में नहीं जाने, अपने हाथों को नियमित तौर पर साबुन से धोने के साथ ही सेनेटाईजर का उपयोग करने की अपील आम नागरिकों से की। बता दें कि आज जिले में कोरोना के 72 मामले सामने आएं है।
देखें ताजा अपडेट….

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!