बस्तर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ‘केदार कश्यप’ ने गृह ग्राम भानपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 का टीका लगवाया। भारत में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण गुरूवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान श्री कश्यप ने लोगों से अपील की है कि कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए आप सभी इस महाअभियान से ज़रूर जुड़ें। साथ ही हर तरह के अफवाहों से दूर रहते हुए शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

बता दें कि गुरूवार को बस्तर जिले के 99 टीकाकरण केन्द्रों में 5700 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सी.के. मैत्री ने बताया कि शुक्रवार को भी सभी टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!