सभी का हो पचास लाख का सामूहिक बीमा – नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोरोना के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जुट शिक्षकों, मेडिकल स्टाफ व कोरोना के खिलाफ जुटे मानसेवी कार्यकर्ताओं सहित सभी का पचास लाख रूपये की सामूहिक बीम होना चाहिये, ताकी इस सेवाकाल में जुटे सभी और अधिक मजबूत सेवाकार्य में जुटे रहें। इससे उनके परिवार का भी विश्वास भी और मजबूत होगा। इस दिशा में प्रदेश की सरकार को गंभीरता से विचार करते हूए जल्द ही फैसला लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि निर्भिकता से कोरोना के खिलाफ जारी आभियान में सभी एकजुटता से जुटे हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!